Menu
blogid : 38 postid : 418

लापता होते मासूम, सोता हुआ जमीर

चिठ्ठाकारी
चिठ्ठाकारी
  • 80 Posts
  • 397 Comments


बीते कई दिनों से अखबार और न्यूज चैनलों में एक खबर की तरफ बार बार ध्यान जाता है, पर चाह कर भी उसपर कुछ लिखने का जैसे वक्त नहीं मिल रहा था पर आज सोच कर आया था कि चाहे जो भी हो एक ब्लॉग तो नेट की भेंट चढ़ा ही दूंगा.


Missing Kidsबीते कई दिनों से बच्चों और लड़कियों के लापता होने की खबरें आम हो गई हैं. दिल्ली, नोएडा, हरियाणा, उ.प्र, गाजियाबाद जैसे इलाकों से तो मानों हर रोज कोई ना गायब हो रहा है उअर इन सबके वजह क्या है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है क्यूंकि न तो किसी फिरौती की मांग होती है ना कोई आपसी रंजीश.

तो इसे क्या माने, कहीं निठारी जैसा कांड देश के किसी अन्य हिस्सें में पनपने को तो नहीं है.


Kids missing from delhiइन दिनों स्कुलों की छुट्टी पड़ी है और छोटे छोटे बच्चों के लिए यह समय मस्ती और खूब सारी मौज-मस्ती का है. दिनभर बाहर घूमना, खेलना, पार्क में झुले झुलना, बचपन के सारे शौक पूरे करने का इससे बेहतर कोई समय नहीं होता लेकिन संगीनों के साए में जैसे यह मस्ती टाइम इन बच्चों को घर में छुपकर बिताना पड़ रहा है. मम्मीयों को डर है कि कहीं कोई उनके जिगर के टुकड़ों को उठा ना ले जाएं इसलिए वह भी बच्चों को घर में रखने के सारे काम करने को तैयार है, घर में ही इंटरनेट लगा दिया ताकि बच्चा गेम खेल सके, घर में सारे खेल खेलो. पर क्या घर में ही रह बच्चों का संपूर्ण विकास हो सकता है.


और इन सब से जैसे बेखबर हमारी प्रशासन चैन की नींद सो रही है. उसे तो लगता है कि उनके बच्चें तो सुरक्षित है और खुदा ना खास्ता अगर कुछ हो भी गया तो उसे बचाने के तरीके भी है. और ऐसा नहीं है कि यह तरीके सिर्फ वह अपने बच्चों को बचाने के लिए ही इस्तेमाल कर सकते है बल्कि अगर उनका जमीर सच्चा हो तो हर केस को सुलझा पाना प्रशासन और पुलिस के लिए कोई बड़ी बात नहीं है पर जब तक काम करने का मन नहीं हो तब तक कोई क्या कर सकता है. अगर पुलिस चाहे तो इन केसों को आराम से सुलझा सकती है लेकिन वह ऐसा करना नहीं चाहते. लगता है उनका जमीर मर चुका है उन्हें दूसरों के बच्चों में अपने अब्च्चें नहीं दिखते.


poster1आज शहरों और गांवो से गायब हो रहे अधिकतर बच्चें या तो गलत लोगों के हाथों का शिकार हो जाते है या फिर मौत की आगोश में शमा जाते है और कुछ ही खुशनसीब बच पाते हैं. अक्सर किडनैप हुई लड़कियों के जिस्म का सौदा कर दिया जाता है और लड़कों के शरीर के अंगों को निकालकर उन्हें अपंग बना भीख मांगने के काम में लगा दिया जाता है जहां से देश के यह भविष्य देश को ही बर्बाद करने पर तुल जाते है.


यह ब्लॉग आवेश में आकर जरुर लिखा गया है जिसमें प्रशासन और पुलिस के बारें में मैंने विरोधाभास जताया है. पर मेरा मानना है कि पुलिस बहुत कुछ कर सकती है लेकिन बस वह करना नहीं चाहती. देश का भविष्य ना जानें कहां लापता हो रहा है और कुछ लोग अपना जमीर बेचकर सो रहे हैं.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to priyasinghCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh