Menu
blogid : 38 postid : 229

आंधी है कि रुकती ही नहीं – आईपीएल धमाका

चिठ्ठाकारी
चिठ्ठाकारी
  • 80 Posts
  • 397 Comments


जी हां, जहां आईपीएल का तीसरा दिन खामोशी से बीता वहीं फिर चौथे दिन मैदान पर आंधी आई . दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान की तरफ से पिछले मैच में मात्र 37 गेंदों पर शतक बनाने वाले पठान बेशक बिना खाता खोले और धमाका किए चले गए मगर दिल्ली की तरफ से यह कसर पूरी की विरेन्द्र सहवाग ने जिन्होंने 34 गेंदो पर धुआंधार 75 रन ठोक डाले.

कल अहमदाबाद के नए मैदान पर पहली बार आईपीएल का मैच खेला जा रहा था.

दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ था . पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद राजस्थान की शुरुआत तो बहुत धमाकेदार रही मगर जल्दी ही विकटों की पतझड़ लग गई और पिछले मैच में धुआंधार शतक जमाने वाले पठान बिना खाता खोले ही चलते बने. झुनझुनवाला और पारस डोगरा की वजह से जैसे-तैसे टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 141 रन बनाए.

जवाब में सहवाग किसी जल्दी में आए हुए लग रहे थे. और दूसरी ओर से बेशक कप्तान गंभीर जल्दी आउट हो गए मगर सहवाग पिच पर ऐसा लंगर डाले खड़े थे कि मानों आज अकेले ही मैच जिताना हो. उन्होंने जब अपना अर्धशतक बनाया तब टीम का स्कोर था 70 रन यानी 70  में से 50 सहवाग के बाकी 20 दो बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए थे.

सहवाग की विस्फोटक पारी ने दिल्ली के लक्ष्य को आसान कर दिया। सहवाग ने मात्र 21 गेंदों में अर्धशतक लगाया. वह हर गेंदबाज पर जमकर बरसे. पहले और दूसरे ओवर में उन्होंने दो-दो चौके लगाए. सहवाग ने आठ चौके और पांच छक्के जड़कर 34 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली.

और अगर आपने सहवाग की पारी नहीं देखी तो अब देख लो

खैर मैच में पठान का असफल होना थोड़ा खला मगर इसकी सारी कमी पूरी की हमारे सहवाग ने और अपने पुराने लोग “बॉल का घर है बाउंड्री वहां उसे पहुंचाओ” का प्रचार करते नजर आए.

खैर हम तो यही चाहेंगे कि सहवाग धमाका करते रहें ताकि आईपीएल में आंधी आती रहे.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh