Menu
blogid : 38 postid : 55

“ गज से बेहतर इंच ” – चीन की नई रणनीति

चिठ्ठाकारी
चिठ्ठाकारी
  • 80 Posts
  • 397 Comments


एक मशहूर चीनी कहावत है-गज की तुलना में इंच ही बेहतर है। इसी पर चलते हुए हाल ही में चीन ने भारत-चीन सीमा पर सुनियोजित तरीके से लद्दाख में भारतीय जमीन हड़प ली. सोचने पर तो यह लगता नहीं की मुमकिन होगा मगर चीन ने हमेशा की तरह “ मुहं में राम बगल में छुरी ” को हकीकत बनाते हुए ऐसा किया . चीन ने इंच-इंच कर वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे भारतीय इलाके का बड़ा हिस्सा हड़प लिया है। और यह सब तब हुआ हैं जब चीन के आला नेता दोनों देशों में सुलह की बात कर रहे हैंl

आखिर क्या कहेगें आप इसे ? क्या भारतीय नेतागण हमेशा की तरह सोते रहेगे जैसे वह 1984 में नाग त्सेंग, 1991 में नाकुंग और 1992 में लुंगमा सेरदिंग इलाके पर कब्जे के दौरान सोए रहे थे. आखिर चीन ने अपना असली चेहरा दिखा ही दिया. भारत जब कभी आंतरिक मसकों पर फंसा होता हैं तभी यह चीनी भी सक्रिय हो जाते हैं. इस समय भारत महंगाई की मार सह रहा हैं तो तेलंगाना का मुद्दा भी भुत बन कर पिछे पडा हैं अगर अमर सिंह का किस्सा हैं तो हॉकी का अलग रोना है . इन सब के पीछे फंसी है भारतीय सरकार . देखने वाली बात हैं आखिर कब तक यह सब होता रहेगा पिछले साल 31 जुलाई को भी चीन के सैनिक माउंट ग्या के नजदीक भारतीय इलाके में करीब डेढ़ किमी घुस आए थे। उन्होंने इलाके की चट्टानों पर लाल पेंट से चाइना और चिन9 लिख दिया था। माउंट ग्या को भारत-चीन की सीमा माना जाता है। इससे पहले 21 जून को चीनी हेलीकाप्टरों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चुमार क्षेत्र में भी भारतीय वायुक्षेत्र का उल्लंघन किया था।

चलिए देखते हैं आखिर ड्रैगन कहां तक पांव पसार पाता हैं ? और भारत के कुभंकरण-रुपी नेता कब जागते हैं ? जब ड्रैगन उनके घर तक आता हैं तब या समय रहते ही जाग जाते हैं………………

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh