Menu
blogid : 38 postid : 6

हार से आगाज , कैसे पहनेगे न #1 का ताज

चिठ्ठाकारी
चिठ्ठाकारी
  • 80 Posts
  • 397 Comments

कल भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बांगलादेश में चल रही त्रीकोणीय श्रंखला में शानदार हार के साथ आगाज किया. श्रंखला शुरु होने से पहले कई बडे बडे दावे किये गए मगर मैदान में आते ही सब फुस हो गया . लगता हैं हाल के दिनों में भारत की यह अच्छी आदत पड गई हैं किसी भी सीरीज के शुरुआत में हार और फिर एक genuine comeback . शायद यह सीरीज में रोमांच के लिय हो या फिर वाकई भारतीय क्रिकेट टीम को कोई आदत पड गई हैं .

आखिर अब धोनी को समझना ही पडेगा वरना कही ऐसा न हो जाए कि हार के जीतते जीतते  टीम को  हार के हारने की पड जाए. जहां एक तरफ हम न# 1 बनने का सपना देखते हैं वही हम जीत की आदत को नजरांदज करते हैं.

धोनी साहब आपको समझना होगा कि सिर्फ किस्मत का धनी होने से मैच नहीं जिते जाते . टीम में जीत की आदत डालनी पडेगी . कल के मैच को देखे तो भारतीय बॉलरों और फील्डरों ने कमाल का मैच हराने वाला प्रदशन किया हैं. फील्डिंग में  तो मानों भारतीय खिलाडी किसी नौसीखिय जैसा प्रदशन कर रहे थे.

चलिए देखते हैं आगे क्या होता हैं टीम में नया बदलाव दिखता हैं जिसकी संभावना कम नजर आती हैं या यह हार के जीतने की आदत तगडी होती हैं

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh